Tuesday, 10 September 2019

सिकंदर

गिरने के डर से चलना नहीं छोड़ते ,
एक मुश्किल आने पे मुख नहीं मोड़ते | |

सामना करना ही कर्त्तव्य है इसे जानो | 
अपनी मुश्किलों से ज़्यादा ताक़त को पहचानो | | 

न वक़्त फिर आता है और न मुक़ाम | 
गलतियां होंगी आखिर तुम भी हो इन्सान | | 

मौसम रंगीन , यारी अतरंगी , क्या हसींन नज़ारा है |
दुनिया भुला दो उस लक्ष्य को पाने में जो तुम्हे प्यारा है | | 

फिर आएँ ये दिन या न आएँ , आज आज़मा लो तुम खुद को | 
और इस आज़माईश में पा लो तुम उसको | | 

जब जियोगे ज़िन्दगी का एक - एक मंज़र | 
तभी मेरे दोस्त कहलाओगे तुम ज़िन्दगी के सिकंदर | | 

11 comments:

Lone Wolf

Just when you think you are closing on me, I'll vanish because I am free. Just when you think you're gonna catch me, I will switc...